सिढ़पुरा/कासगंज। कोरोना संक्रमण फिर से लोगों को चपेट में ले रहा है लेकिन लोग हैं कि लापरवाही छोड़ने को तैयार नहीं हैं। कस्बा सिढ़पुरा में मेला हों या बाजार सभी जगह हर कोई बिना मास्क लगाए घूम रहा है। तो कही शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं हो रहा है। लोगों में कोरोना का खौफ अब खत्म हो गया है। इसका नजारा मेला व बाजारों में देखा जा सकता है। चेहरे पर मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन सबसे जरूरी है, लेकिन लोग अब इसके प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी लापरवाह बरतने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चलने के प्रति जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने एवं मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। तमाम लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है । ऐसे लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। सड़कों से लेकर बाजारों तक में बगैर मास्क लगाए घूमते दिखते हैं। उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के प्रति भी उदासीनता बरती जा रही है। इस मामले में आम नागरिक ही नहीं बल्कि ऐसे लोग भी हैं, जिन पर नियमों का पालन कराने का जिम्मा है ।
*रिपोर्ट ब्यूरो चीफ गोविन्द राम बेनकाब भ्रष्टाचार कासगंज*✍️