भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान की मुहिम को मतदाताओं का मिल रहा व्यापक समर्थन।
संवाददाता जयदेव
बेनकाब भ्रष्टाचार
मतदाताओं को चार सूत्रीय शपथ दिलाने के अभियान ने पकड़ा जोर।
गाँव के वास्तविक निवासी को ही चुनने का लिया संकल्प।
बदायूं।। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरण अभियान के अंतर्गत भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद बदायूँ के मतदाताओं को चार सूत्रीय शपथ दिलाने का अभियान गति पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सह तहसील समन्वयक महेश चंद्र ने आधा दर्जन से अधिक गांवों फरीदपुर सानी, त्रिलोकपुर, बरसुनिया, कंडेला, बेला, रायपुर, माझिया आदि में मतदाताओ को घर घर जाकर शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी को चुनने, दबाब और प्रलोभन में न आने, गाँव में परिवार सहित वास्तविक रूप से निवास करने वाले प्रत्याशियों का चुनाव करने की शपथ दिलाई । साथ ही यह भी शपथ दिलाई कि महिला प्रतिनिधि के चुनाव की स्थिति में उसी महिला को चुना जाएगा जो अपने दायित्वों का निर्वहन करने में स्वयं समर्थ हो।मतदाता जागरण अभियान में प्रमुख रूप से वीरपाल, नारद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, कृष्ण गोपाल, धीरेंद्र सिंह, अजयपाल, नेत्रपाल आदि की सहभागिता रही।