पत्रकार -रविदेव गिरि
गाजीपुर बाराचवर चतुर्थ के जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी अंजू सिंह की चारों तरफ हो रही है चर्चा ,अक्सर देखा जाए तो पहले की महिला आरक्षित सीट आने पर केवल महिला का फोटो लगाकर नाम नी माना जाता है। और महिला कही प्रचार नहीं करती, लेकिन उसका सब कुछ करता धरता कोई एक व्यक्ति होता है जैसे उसका पति या कोई और लेकिन अंजू सिंह का यह मानना है कि चुनाव में आई हो तो पूरे क्षेत्र के विकास के लिए पूरे दिन रात लगकर मेहनत करूंगी और क्षेत्र के लोगों को समस्या को दूर करने के लिए मैं अपना शरीर का एक-एक खून कतरा भी बहा दूंगी, अंजू सिंह पत्नी अजय कुमार सिंह का लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता हुआ।
इनके मेहनत देखकर पूरे क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, यही नहीं अंजू सिंह और उनके पति अजय कुमार सिंह दिन प्रतिदिन पांच से छह गांवों का दौरा रहता है जहां लोगों की समस्या और महिलाओं की समस्या को विशेष ध्यान दिया जाता है और समस्या का निदान निकालने के लिए अंजू सिंह दिन रात मेहनत कर रही हैं, देखा जाए तो ऐसा विकास के मार्ग को पर पहुंचाने वाला बाराचवर चतुर्थ के पहला महिला प्रत्याशी देखने को मिला है।अंजू सिंह का कहना है कि एक-एक दरवाजे पर पहुंचकर लोगों की समस्या से रूबरू होना और उनको समस्या से निदान करना हमारा कर्तव्य है।उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का प्यार और समर्थन हमें पूरा मिल रहा है , लोग हमें सेवा का अवसर एक बार जरूर दें,
इसके साथ ही चुनावी माहौल देखा जाए तो विपक्षी कैसे कमान संभालती है ।