गोविन्द राम
बेनकाब भ्रष्टाचार
कासगंज। सिढपुरा: थाना क्षेत्र के गांव नौरी में बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन जनपद कासगंज के जिला संरक्षक श्री श्रीकृष्ण जी के नेतृत्व में बाबा साहेब की जयंती मनाकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में श्रीकृष्ण ने संबोधित करते हुए कहा जिस महामानव ने हम लोगों की जिंदगी में उम्मीद से अधिक बदलाव लाकर जीना सिखाया उस महामानव को हम आजीवन नहीं भूल सकते हैं,हर साल बाबा साहब की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अब तक मनाते रहे हैं आगे भी मेरे मरने के बाद यह सिलसिला बंद नहीं होगा मैंने युवा पीढ़ी को तैयार कर दिया है, संगठन के जिलाध्यक्ष श्री रतन प्रकाश ने कहा बद से बदतर जिंदगी से जन्नत तक का सफर हमें बाबा साहब ने दिखाया खाने-पीने, पढ़ने, लिखने एवं अच्छे वस्त्र पहनने का अधिकार हमारे बाबा साहब ने दिलाया ऐसी शख्सियत को शत शत नमन करता हूं,इस आयोजन में अबाजका कासगंज के पदाधिकारियों ने बारी बारी से बाबा साहब के बारे में अपने विचार प्रस्तुत कर पुष्प अर्पित किये, इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे, महिलाएं तथा पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अनुयायियों ने बाबा साहब के प्रतिमा पर बारी बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा मिष्ठान वितरण किया, इस कार्यक्रम के दौरान अबाजका के जिला संरक्षक श्रीकृष्ण, जिलाध्यक्ष रतन प्रकाश, सुरजीत यादव, मुन्ना लाल,सनी,मुके सह,आलोक यादव,पंकज,विनय, अरविन्द,ब्रह्मदेव राना, छोटू राहुल,मीना,आरती,केशव,गोलू, राजवीर सिंह सहित काफी संख्या में आसपास के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।