बहराइच 22 अप्रैल। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मेडिकल बुलेटिन

बहराइच 22 अप्रैल। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 71 है तथा 209 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 03 है तथा 27 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 03 है तथा 17 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 67, गोण्डा में 06, प्रयागराज 02, बाराबंकी 04, बस्ती में 02, कानपुर देहात 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 1328 तथा 180 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 434591 कुल प्राप्त रिपोर्ट 432400 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6357 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 426043 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1405 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 192 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 986 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 2191 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 200534 कुल प्राप्त रिपोर्ट 198343 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3239 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 195104 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 800 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 89, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 484 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 2191 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 8093 कुल प्राप्त रिपोर्ट 8093 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 668 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 7425 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 51 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 08, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 43 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 225964 कुल प्राप्त रिपोर्ट 225964 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2450 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 223514 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 554 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 95, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 459 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 63 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 00 है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 6357 कुल ठीक हुए केस 1615, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 01, कुल मृतक संख्या 86, होम आईसोलेशन ओवर 2995, आज होम आईसोलेशन ओवर 104 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 1661 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 322 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 66, महसी में 34, नानपारा में 93, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 27, पयागपुर 46 तथा तहसील सदर 56 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 22 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 03, महसी में 02, नानपारा में 10, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 01, पयागपुर में 04, सदर बहराइच में 02 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here