पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा फ्राड हुये कुल 66698 रू0 को वापस कराया गया। अश्विनी कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा फ्राड हुये कुल 66698 रू0 को वापस कराया गया।
अश्विनी कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा तेजी से फैल रहे साइबर अपराधो पर प्रभावी नियत्रंण हेतु साइबर सेल संतकबीरनगर को निर्देशित किया गया है।
श्री दीपक सैनी पुत्र किशनलाल सैनी सा0 विधियानी थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ने सूचना दिया कि मेरे भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट क्राड से 46999 रू0 कट गया है। जो किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन काल बहकावे में आकर ओटीपी बता देने से हुआ है। इस सूचना पर साइबर सेल संतकबीरनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त फ्राड हुये पुरा पैसा 46999 रू0 को आवेदक के खाते में पुनः वापस कराया गया। इसी तरह प्रतिमा अग्रहरी सोनाडी धनधटा कां 7200 रू0, जैनब खातुन भगौतीपुर महुली का 9999 रू0 तथा दिवाकर शुक्ला मेहदावल 2500 रू0 वापस कराया गया। ये सभी पैसे वापस कराना तभी सम्भव हो सका है जब इसकी सूचना साइबर सेल को पैसे कटने के तत्काल बाद समय रहते मिला हैं।
अतः यदि आपके साथ किसी भी तरह का साइबर अपराध घटित होता है अथवा घटित होने की सम्भवाना/शक प्रकट हो रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल साइबर सेल के निम्न मोबाइल नम्बर/व्हाटसअप नम्बर दे। ताकि तत्काल त्वरित कार्यवाही किया जा सके।
कां0 पुष्पेन्द्र कुमार गौतम 8858663003
कां0 रामप्रवेश मद्धेशिया 9956480717

आम जनमानस से अपील
१आप ओटीपी, सीवीवी, एटीएम नं0, आधार नं0, पैन नं0 आदि, किसी को न बताये
२सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाटसअप, इन्सटाग्राम, मैसेन्जर आदि पर अनजान व्यक्ति का विडियो काल और चैट से बचे।
३गुगल पर कस्टमर केयर का न0 सर्च न करे और न ही काल करे।
४ओएलएक्स पर खरीदारी करते समय पहले पेमेन्ट न करे।
५किसी भी तरह के कैसबैक, लाटरी आदि के लालच में न पडे।
६ट्रेजरी, बैक, केवाईसी अपडेट आदि तरह के नाम पर आने वाले फोन काल पर विशेष सावधानी बरते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here