पकड़िया गांव में हुई ताबड़तोड़ मौतों को लेकर गांव के विद्दालय में हो रही ग्रामीणों की कोरोना जांच

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

*पकड़िया गांव में हुई ताबड़तोड़ मौतों को लेकर गांव के विद्दालय में हो रही ग्रामीणों की कोरोना जांच*

*उपजिलाधिकारी व सीओ व मवई पुलिस मौजूद*

रिपोर्ट -संदीप गुप्त ब्यूरो चीफ।

अयोध्या ।रुदौली तहसील के भेलसर क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़िया गांव में तीन दिनों के अंदर एक महिला सहित छ लोगों की विभिन्न बीमारियों के कारण हुई मौत से गांव सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ हुई मौतों से गांव सहित पूरे क्षेत्र मचे हड़कंप की सूचना मिलते ही एसडीएम रूदौली ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल गांव पहुंच कर ताबड़तोड़ हुई मौतों की जांच कर पूरे गांव को सेनीटाइज कराने का निर्देश दिया और कर्मचारियों को सतर्कता एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए।
शनिवार से लेकर सोमवार तक गांव निवासी जगरूप की सांस की बीमारी से,हारून की एक वर्ष पहले हुई बाई पास सर्जरी हुई जिनकी अचानक तबियत खराब होने कारण अचानक मौत ही गई,निर्मला देवी की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई,नन्हू रावत जो लगभग चार वर्ष से पैरालाइसिस से ग्रस्त थे।अचानक उनकी तबियत खराब होने से मौत हो गई।गांव पहुंचे सीएचसी अधीक्षक डाक्टर पीके गुप्त ने बताया कि सभी लोग बुजुर्ग थे इन सब लोगों की अचानक तबियत खराब होने के कारण मौते हुई है।
पकड़िया गांव में अचानक हुई छह मौतों से गांव सहित पूरे क्षेत्र में मचे हड़कंप से मामले को गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह व सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सकों की टीम के साथ पकड़िया गांव पहुंचे।पकड़िया गांव के प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगाकर डाक्टरों की टीम ने ग्रामीणों की कोरोना जांच की सैम्पलिंग ले रहे हैं।डाक्टरों की टीम के साथ थानाध्यक्ष मवई विश्नाथ यादव,वरिश्ठ उपनिरीक्षक रामचेत यादव,उपनिरीक्षक सुजीत मौर्या पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here