देवांश तिवारी जिला संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले में COVID-19 से लड़ने हेतु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार विषयक पर सांसद रितेश पांडेय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र*
अम्बेडकरनगर। कोरोना संक्रमण से हालात चिंताजनक बने हुये हैं।जिले में महामारी तांडव मचा रही है।इस बीच जिले से सांसद रितेश पांडेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और कोरोना से जंग जीतने के लिए वेंटिलेटर व टेक्नीशियन की कमी को व्यक्त किया है।साथ ही कोरोना लहर के बारे में अपनी चिंता भी व्यक्त की है।उहोंने पत्र लिखते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र अम्बेडकर नगर के लाखों निवासियों पर कोविड-19 महामारी का प्रहार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
अम्बेडकर नगर जिले में तीन बड़े सरकारी अस्पताल हैं, जिन्हें इस महामारी से लड़ने हेतु प्रभावी बनाने के लिए मेरी निम्न माँगें हैं।
1. टाण्डा L2 हॉस्पिटल के MCH विंग में 200 बेड कोविड मरीजों के लिए हैं। यहाँ 08 वेंटिलेटर हैं लेकिन उनके संचालन के लिए एक भी टेक्नीशियन नहीं है, और इसलिए इन वेंटिलेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। मेरा आग्रह है कि टाण्डा L2 हॉस्पिटल में टेक्नीशियन की कमी को तत्काल पूरा किया जाए। 2. अम्बेडकर नगर के जिला अस्पताल में 10 वेंटिलेटर में से एक भी वेंटिलेटर नहीं चल रहा है। मेरा आपसे आग्रह
है कि जिला अस्पताल में सारे वेंटिलेटर को तत्काल शुरू किया जाए और उनकी संख्या भी बढ़ाई जाए।
3. महामाया एलोपैथिक राजकीय मेडिकल कॉलेज में अनेस्थेसिएस्ट (Anaesthetist) नहीं है और काम चलाने के लिए जिला अस्पताल से तकनीशियन को अटैच किया गया है। मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर और कुछ छात्र भी टेक्नीशियन का काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कॉलेज के लगभग 75% वेंटिलेटर टेक्नीशियन के अभाव में इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं। इसको देखते हुए, मेडिकल कॉलेज में अनेस्थेसिएस्ट की कमी को तत्काल पूरा किया जाए। जिले के तीनों हॉस्पिटलों में मिलाकर 700 से ज्यादा बेड हैं पर संसाधानों के अभाव के कारण, इनमें से 50% का उपयोग नहीं हो पा रहा हैं। आशा है कि आप इन अति-महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करके उचित कदम उठाएँगे। अम्बेडकर नगर के लाखों निवासियों को कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए आपके सहयोग की सख़्त ज़रूरत है |