खुुखुन्दू पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 10 मोटरसाईकिलें बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया- थानाध्यक्ष खुखुन्दू द्वारा मुसैला तिराहे के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग किया जा रहा था कि तीन अलग-अलग मोटरसाईकिलों पर सवार 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.किशन यादव पुत्र रामनगरी यादव सा0 विशुनपुरा थाना लार देवरिया 02.चंचल उर्फ सुधान्शू मल्ल पुत्र धीरेन्द्र प्रताप मल्ल सा0 धरमेर थाना मईल जनपद देवरिया 03.सोनू यादव पुत्र मुन्ना यादव सा0 शेरवा बभनौली थना खुखुन्दू देवरिया बताया गया। पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों से क्रमशः उनके द्वारा चलाये जा रहे मोटरसाईकिलों के कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा पाये,
जिसके संबन्ध में कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा तीनों मोटरसाईकिलों को चोरी किया गया है तथा चोरी करने के उपरान्त हम लोगों द्वारा मोटरसाईकिलों के नम्बर प्लेट तोड़ कर फेंक दिया जाता है तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर हम इसका प्रयोग करते हुए बेच देते है। अभियुक्त किशन यादव उपरोक्त की निशानदेही पर उसके नि0ग्राम-विशुनपुरा स्थित घर के पास छिपा कर रखी चोरी की तीन मोटरसाईकिल, अभियुक्त चंचल उर्फ सुधान्शू उपरोक्त की निशानदेही पर उसके नि0ग्राम-धरमेर स्थित घर के पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल तथा अभियुक्त सोनू यादव उपरोक्त की निशानदेही पर उसके नि0ग्राम-शेरवा बभनौली के पास से चोरी की तीन मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया, जिसके संबन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त बरामद 10 मोटरसाईकिलें हम लोगों द्वारा जनपद गोरखपुर, बलिया एवं देवरिया के विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी हैैं।
पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटरसाईकिलों के चेचिस नम्बर से वाहन के सही नम्बर ज्ञात किया गया जो क्रमशः हीरो स्पलैण्डर प्रो प्लस यूपी.53.डीएस.2793, हीरो स्कूटी यूपी.52.एएच.8122, टीवीएस अपाची यूपी.52.एजेड.2157, पैशन प्रो यूपी.52.एस.6947, होन्डा ड्रीम योगा यूपी.52.एक्स.2139, हीरो स्पलैण्डर प्लस यूपी.60.एए.7695, हीरो स्पलैण्डर प्लस यूपी.54.एसी.6027, बजाज डिस्कवर यूपी.13.एल.7809, बजाज प्लसर यूपी.53.बीजे.2386, राॅयल इनफिल्ड बुलेट यूपी.52.ए.6848 ज्ञात किया गया। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं मोटरसाईकिलों की बरामदगी से हीरो स्पलैण्डर प्रो प्लस यूपी.53.डीएस.2793 गोरखपुर से चोरी किये जाने के संबन्ध में थाना जीआरपी जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-76/2020 धारा-379 भादंसं, हीरो स्कूटी यूपी.52.एएच.8122 के संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-175/2021 धारा-379 भादंसं, टीवीएस अपाची यूपी.52.एजेड.2157 के संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-201/2021 धारा-379 भादंसं, पैशन प्रो यूपी.52.एस.6947 के संबन्ध में थाना मदनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-71/2018 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया, चोरी के शेष 06 वाहनों के संबन्ध में भी जाॅच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए मोटरसाईकिलों को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हेमन्त कुशवाहा
गोरखपुर सह मंण्डल प्रभारी