*कोरोना का मरीज मिलने पर दवा का छिड़काव , लोगों को इससे बचने की अपील , मरीज के परिजन बिना मास्क के घूम रहे* बेनकाब भ्रष्टाचार/ संवाददाता/ बहराइच

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

*कोरोना का मरीज मिलने पर दवा का छिड़काव , लोगों को इससे बचने की अपील , मरीज के परिजन बिना मास्क के घूम रहे

बेनकाब भ्रष्टाचार/ संवाददाता/ बहराइच

पयागपुर (बहराइच):- कोविड 19 की भयावहता इन दिनों देखने में मिल रही है ; लोग इससे डर रहे हैं और सबसे अहम बात है कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है जिससे लोग डरे सहमे हुए हैं ; इसी क्रम में ग्राम पंचायत हसुवापारा में कोविड 19 का मरीज पाया गया है जिसकी उम्र 58 साल, नाम राम मनोहर शुक्ला है | सरकार लगातार लॉक डाउन लगाकर इस वायरस की चेन को तोड़ना चाह रही है जिससे इस रोग पर काबू पाया जा सके | जब इस मरीज की सूचना पाकर मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहुंच गए तथा मरीज को पास के खाली पड़े मकान में शिफ्ट कर दिया | ग्राम प्रधान सफीर अहमद हसुवापारा अपने लोगों के साथ खड़े होकर पूरे गांव के प्रत्येक घर में दवा का छिड़काव करवा रहे हैं जिससे लोगों का विश्वास प्रधान सफीर अहमद के प्रति बढ़ता जा रहा है| समाचार लिखने तक दवा का छिड़काव जारी है|तथा मरीज के परिजन गांव में खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं जिससे इस वायरस का प्रसार पूरे गांव में होने की आशंका बढ़ती जा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here