बहराइच। किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच में लिपिक के रूप में कार्यरत अनुज श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। इस घटना से महाविद्यालय परिवार और अनुज श्रीवास्तव को जानने वाले लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। अनुज कई सालों से किसान महाविद्यालय के कार्यालय में लिपिक के रूप में कार्य कर रहे थे।उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के मध्यकालीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष शुक्ला ने कहा कि अनुज श्रीवास्तव के जाने से वास्तव में महाविद्यालय की अपूरणीय क्षति हुई है। मिलनसार और हंसमुख व्यक्तित्व के धनी अनुज श्रीवास्तव सभी के बीच बहुत ही लोकप्रिय थे। उनके जैसे इंसान का इस तरह असमय चला जाना निश्चित रूप से मेरे जैसे अनेक लोगों की व्यक्तिगत क्षति है। अपने कार्य के प्रति सजगता और निष्ठा के साथ वे सक्रिय रहते थे। अपनी कर्त्तव्य निष्ठा और कार्य के प्रति समर्पण के लिए वे हमेशा याद आयेंगे। भाषा के धनी अनुज कंप्यूटर के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा की बारीकियों पर अच्छी पकड़ रखते थे।उन्हें अपने कार्य में विशेषज्ञता प्राप्त थी। उनका इस प्रकार जाना निश्चित रूप से न केवल उनके परिवार की क्षति है बल्कि पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए बड़े ही दुख का पल है।
- बहराइच