केंद्रीय अर्धसैनिक बल के देखरेख में संपन्न होगा पंचायत चुनाव रिपोर्ट अश्विनी कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ संत कबीर नगर
त्रिस्तरीय पंचायत को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बार चुनाव केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों की निगरानी में होगा।एसओ महुली धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव में खलल उतपन्न करने वालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस ने क्षेत्र के 15 मतदान केंद्र को सवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में रखा है। मतदान केंद्र केंद्रीय अर्धसैनिक बल और पीएससी जवानों के हवाले रहेगा। मतदान के दिन गोरखपुर, बस्ती सीमा सील रहेगी। 40 क्लस्टर मोबाइल टीम पूरे दिन क्षेत्र में गश्त कर शांतिपूर्ण ढंग से हो रहे मतदान का जायजा लेती रहेगी।
एसओ के अनुसार महुली क्षेत्र के 134 मतदान केंद्र के 334 मतदेय स्थल पर मतदान होगा। मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने 15 मतदान केंद्र को चिन्हित करके तीन कटेगरी बनाया है। अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में ग्राम पंचायत नाथनगर, लखनापार, सकरैचा,देवकली खुर्द, छितही को रखा गया है। जबकि अतिसंवेदनशील की श्रेणी में जयरामपट्टी, भगवानपुर पूर्वी, मोलनापुर, सांखी, चोलखरी,मुखलिसपुर, अतरौलिया उर्फ मठिया, महुली तथा संवेदनशील की श्रेणी में बरौली तथा पानाराम गांव के मतदान केंद्र को रखा गया है। मतदान के दिन बस्ती जिला सीमा पर ग्राम भोगीपुर तथा गोरखपुर जिले की सीमा पर स्थित पीड़िया बेलहरा पर बैरियर लगाया जाएगा।पूरे दिन सीमा सील रहेगी। पुलिस के जवान 40 क्लस्टर मोबाइल चार पहिया वाहन पर सवार होकर भ्रमण करेगे। केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएससी जवान मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे। एसओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नही होने दी जाएगी। चुनाव में बाधा उतपन्न करने वालो से पुलिस टीम सख्ती से निपटेगी।
- संत कबीर नगर