ऑक्सीजन प्लांट का कार्य अविलंब हो शुरूlशैलेश पाठक
स्टेट क्राइम प्रभारी
बेनकाबभ्रष्टाचार बदायूं
बदायूँ। हम हैं के संस्थापक डॉ शैलेश पाठक ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा मेडिकल कॉलेज बदायूं में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के फैसले की सराहना करते हुए आज 200000 की राशि को निजी तौर पर देने की घोषणा कीl डॉ पाठक ने कहा पूर्व सांसद का फैसला इंसानियत से भरा हुआ है और सरकार को भी इस पर इंसानियत का परिचय देते हुए तत्काल प्लांट के निर्माण की अनुमति देना चाहिए यह समय राजनीति का नहीं है यह समय एक दूसरे की मदद करने का l उन्होंने कहा सरकार ने देश को खूनी चुनाव में धकेल दिया है उसके बाद भी सहायता के नाम पर सिर्फ तमाशा हो रहा है ऐसे में सभी को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए जो व्यक्ति स्वयं कार्य करना चाह रहा है सरकार को पूरा मौका देना चाहिए उन्होंने कहा कोरोना काल में पक्ष विपक्ष किसी को भी उनकी मदद की जरूरत होगी तन मन धन से पूरी मदद करेंगेl डॉ पाठक ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से विनम्र निवेदन किया है कि सभी लोग इस मुसीबत की घड़ी में आपस में एक दूसरे का सहयोग करें एवं हर जरूरतमंद तक सुविधा पहुंचाने का प्रयास करें हर व्यक्ति की जरूरत को हमें दूरभाष पर बताएं जिससे हम आम जनता की यथासंभव मदद कर सके l