एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह ने शनिवार को महुली कस्बे में पहुंचकर एक प्राइवेट क्लिनिक को सीज कर दिया
अश्विनी कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
। उक्त क्लिनिक पर काफी भीड़ देख कर एसडीएम स्वयं पहुंच गए और मरीजो का इलाज कर रहे डॉक्टर से कई सवाल पूछा। डॉक्टर द्वारा मरीजो का इलाज करने संबंधी कागजात प्रस्तुत नही करने पर एसडीएम ने उक्त दुकान सीज कर दिया। एसडीएम लाकडाउन का पालन कराने के लिए भ्रमण पर निकले थे।
शनिवार को दोपहर बाद महुली कस्बे में पहुँचे एसडीएम धनघटा की नजर एक प्राइवेट क्लिनिक पर पड़ी तो वे अवाक रह गए क्योकि उक्त दुकान पर काफी भीड़ थी और अधिकांश लोगों ने मास्क भी नही लगाया था। एसडीएम ने दुकान पर पहुंच कर प्राइवेट डॉक्टर से मरीजो का इलाज करने का ऑथारिटी लेटर मांगा। डॉक्टर ने कोई कागजात दिखा पाने में असमर्थता जताई तो एसडीएम ने फौरन उक्त दुकान को सीज करा दिया। मरीजो और डॉक्टर को बाहर निकाल कर शटर को गिरा दिया गया और ताला बन्द करके सील मुहर कर दिया गया। उन्होंने डॉक्टर को कागजात के साथ तलब किया है। एसडीएम की इस कार्रवाई से झोला छाप डॉक्टरो में हड़कंप मच गई।
- संत कबीर नगर