धड़ल्ले से चल रहे नाथनगर में पैथोलॉजी सेंटरों पर धनघटा एसडीएम योगेश्वर सिंह ने कोविड-19 को देखते हुए बड़ी कार्यवाही किया।लाइसेंस व अन्य कागजात न दे पाने के कारण कागजी कोरम के अभाव में मेडिकल व पैथोलॉजी सेंटर सीज कर दिया। एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह ने नाथनगर में सोमवार को औचक निरीक्षण मे श्याम पैथोलॉजी सेंटर व त्रिपुती पैथोलॉजी सेंटर व राधे गोविंद पैथोलॉजी सेंटर पर पहुंच गए।जांच पड़ताल किया पूछताछ में अनिमितता मिलने पर किसी ने भी पूर्ण साक्ष्य नहीं दिया। एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह कागजी कोरम के अभाव में बिना लाइसेंस के मिले एक मेडिकल स्टोर व तीन पैथोलॉजी सेन्टर को सीज कर दिया।एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह के इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।एसडीएम धनघटा ने नाथनगर श्याम पैथोलॉजी सेंटर सहित अन्य सेंटर पर पुछ ताछ किया लाइसेंस मागा ।संतुष्ट न होने पर शटर गिरवाकर मौके पर ही ताला लगवाकर सेंटर को बंद करा दिया।और कहा कि कागजी कोरम पूर्ति के बाद ही शटर खुलेगा।बिना लाइसेंस के किसी की भी मेडिकल व पैथोलॉजी सेंटर खुला मिलने पर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा। एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह के इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पांडेय ब्यूरो चीफ
- संत कबीर नगर