रेट लिस्ट न देख भड़की डीएम लगाई फटकार और चुनाव आयोग को पत्र भेजकर चेतावनी दी———
धनघटा —संतकबीरनगर।
अश्विनी कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
त्रिस्तरीय पंचायत सकुशल सम्पन कराने के मद्देनजर बृहस्पति वार को डीएम साहिबा ने पौली व हैसर बीबी ब्लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अदेय प्रमाण पत्र काउंटर पर रेट लिस्ट चस्पा न होने से नाराज डीएम बीडीओ व एडीओ पंचायत को फटकार लगाते हुए तत्काल रेट लिस्ट चस्पा करने का निर्देश दिया। सुचारू रूप से कार्य न करने पर कार्यवाई के लिए चुनाव को पत्र लिखने की चेतावनी दी।
बृहस्पतिवार को डीएम साहिबा दिब्या मित्तल पौली ब्लॉक की चुनावी व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के अदेय प्रमाण पत्र काउंटर पर रेट लिस्ट चस्पा न देख काफी नाराजगी जताते हुए बीडीओ महाबीर सिंह,एडीओ पंचायत व अन्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल रेट लिस्ट चस्पा कराने का निर्देश दिया। कार्य लापरवाही करने पर सख्त होते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिख कर शिकायत कर विधिक कार्रवाई कराने की चेतावनी दी। और सीडीओ से टेलीफोन से बात करके मामले की जानकारी दिया। इस मौके पर एसपी डा0 कौस्तुभ ,एसडीएम योगेश्वर कुमार, तहसीलदार रत्नेश कुमार, चौकी प्रभारी विवेकानंद तिवारी, शिवकुमार तिवारी,बीडीओ पौली महाबीर सिंह, एडीओ पंचायत दिनेश राय, अनिल सिंह, विश्वजीत पाण्डेय,पंकज मिश्रा, अनुज सिंह, नारद, सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।
- संत कबीर नगर